अब घृणा गिध्द ने भावो के घावो को खाया नोचा है
ह्रदय में उनकी याद रही आहे भर भर कर सोचा है
ह्रदय में उनकी याद रही आहे भर भर कर सोचा है
हो नयन शून्यवत ताक रहे एकांत रहा एक साथी है
रही असत तमस की साजिशे चींटी बनती अब हाथी है
दुखड़ो से मुखड़े सिसक रहे अश्को को किसने पोछा है
पथ पर है कांटे और कंकड़ मिली कर्मो को गुमनामी है
कायरता इतनी भरी हुई कायर वीरो का स्वामी है
शब्दों से घायल होता मन हर बोल यहाँ पर ओछा है
सुख दुःख गम खुशिया साथ रहे अपनों से इनको बाँट रहे
सपने बनवाते शीश महल रही चहल पहल और ठाट रहे
मिलता जख्मो को दर्द यहाँ ,जख्मो को गया खरोचा है
नमस्कार आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (08-09-2013) के चर्चा मंच -1362 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ
जवाब देंहटाएं