रविवार, 8 जुलाई 2012

कल की चिंता

सिसकता हुआ आसमान है ,आंसू के प्याले है
तुम्हारी यादो में खोये है ,कहलाये दिलवाले है 

बरसते बादल नहीं , अब बरसती है आँखे
तुम्हारे देह की गंध को, हम आज भी सम्हाले है 

सम्पूर्ण  परिवेश में ,व्याप्त कल की चिंता है 
 
ताजे चिंतन से ही तो, हम हर हल निकाले है 

रोज -रोज आ जाता है ,ख्यालो में कोई
तमन्नाओं के बल पर, वे कहा मिलने वाले है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आँगन का दीपक

जहा दिव्य हैं ज्ञान  नहीं  रहा  वहा  अभिमान  दीपक गुणगान  करो  करो  दिव्यता  पान  उजियारे  का  दान  करो  दीपक  बन  अभियान  दीपो ...