शुक्रवार, 24 मई 2013
दोषी मंगल कहलाता है
एक घना अन्धेरा जीवन में, चादर सा लिपटा जाता है
दुर्भाग्य अँधेरी गहरी सी, खाई सा दिखता जाता है
मिली भाग्य नहीं सुरभित, कलियाँ भवरा फिर भी कुछ गाता है
रहा काल चक्र का घोड़ा, पथ पर तेजी से दौड़ा जाता है
दुर्बल के दर पर धुल रहे, धीरज का फल मिल पाता है
चौड़ी हो चिकनी सड़के हो ,वह राजपथ कहलाता है
जहा पग डंडिया गुजर रही, गाँवों तक रस्ता जाता है
घटनाएं जब जब होती है, निर्धन सुत कुचला जाता है
घर घर में होते दंगल है, दोषी मंगल कहलाता है
यहाँ अपमानो का गरल तरल, जीवन की खुशिया खाता है
किस्तों में मिलती मौत रही ,नित मानव मरता जाता है
पूरब से उदित हुआ सूरज ,पश्चिम में ढलता जाता है
गैया मैया तो कैद रहे ,अब विषधर विचरा जाता है
अब वृन्दावन की गलियों में, कान्हा भी छलता जाता है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
आँगन का दीपक
जहा दिव्य हैं ज्ञान नहीं रहा वहा अभिमान दीपक गुणगान करो करो दिव्यता पान उजियारे का दान करो दीपक बन अभियान दीपो ...
-
जीवन में खुश रहना रखना मुस्कान सच मुच में कर्मों से होतीं की पहचान हृदय में रख लेना करुणा और पीर करुणा में मानवता होते भग...
-
जिव्हा खोली कविता बोली कानो में मिश्री है घोली जीवन का सूनापन हरती भाव भरी शब्दो की टोली प्यार भरी भाषाए बोले जो भी मन...
-
देखते हम ध्रुव तारा ब्रह्म है पर लोक प्यारा ज्योतिष में विज्ञान है अब चंद्र पर प्रज्ञान है देश अब आगे बढ़ा है चेतना के न...