शुक्रवार, 24 मई 2013
दोषी मंगल कहलाता है
एक घना अन्धेरा जीवन में, चादर सा लिपटा जाता है
दुर्भाग्य अँधेरी गहरी सी, खाई सा दिखता जाता है
मिली भाग्य नहीं सुरभित, कलियाँ भवरा फिर भी कुछ गाता है
रहा काल चक्र का घोड़ा, पथ पर तेजी से दौड़ा जाता है
दुर्बल के दर पर धुल रहे, धीरज का फल मिल पाता है
चौड़ी हो चिकनी सड़के हो ,वह राजपथ कहलाता है
जहा पग डंडिया गुजर रही, गाँवों तक रस्ता जाता है
घटनाएं जब जब होती है, निर्धन सुत कुचला जाता है
घर घर में होते दंगल है, दोषी मंगल कहलाता है
यहाँ अपमानो का गरल तरल, जीवन की खुशिया खाता है
किस्तों में मिलती मौत रही ,नित मानव मरता जाता है
पूरब से उदित हुआ सूरज ,पश्चिम में ढलता जाता है
गैया मैया तो कैद रहे ,अब विषधर विचरा जाता है
अब वृन्दावन की गलियों में, कान्हा भी छलता जाता है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
रच रही नव व्याकरण
चाँद तारे से गगन है दीपिका से है किरण दीपिका जब न जली तो चंद्र करता तम हरण जब अंधेरा हो रहा हो जगत सारा सो रहा हो च...

-
ऊँचे पर्वत मौन खड़े, जग में सीना तान इनसे नदिया नीर बहे, उदगम के स्थान गहरी झील सी आँख भरी, बोझिल है आकाश पर्वत टूट कर रोज गिरे, जंगल की है ...
-
गीता एक ग्रंथ नहीं एक विचार है गीता विचार ही नहीं जीवन दर्शन है गीता कृष्ण का अर्जुन को दिया अलौकिक ज्ञान है अलौकिकता स...
-
पेड़ पर रहते है पंछी पेड़ पर और कौन ठहरा चाहे जैसा घर बना लो पेड़ पर कुटिया बना लो खिलखिलाये जिंदगी भी य़ह धरातल हो ...