मन अमृत है विष मत घोलो
जीवन तो वरदान है
चन्दा तारा यह जग प्यारा
जीवन सारा तू खुद हारा
क्यों करता विषपान है?
भाव रंगीले नीले पीले
चिंतन का वट तट रेतीले
करता क्यों अभिमान है ?
पल पल हर पल
कल छल कल छल
चंचल मन अविराम है
टिम टिम टिम टिम
तारे टिम टिम
रिम -झिम रिम झिम
बारिश रिम झिम कर लेना रस पान है
राते गहरी शाम सुनहरी
दिन गुजरे और उषा ठहरी
सुबह की मुस्कान है
बारिश रिम झिम कर लेना रस पान है
राते गहरी शाम सुनहरी
दिन गुजरे और उषा ठहरी
सुबह की मुस्कान है