जीवन में खुश रहना
रखना मुस्कान
सच मुच में कर्मों से
होतीं की पहचान
हृदय में रख लेना
करुणा और पीर
करुणा में मानवता
होते भगवान
आते है जाते हैं
दुनिया मे लोग
कितने है दुखियारे
कितने है रोग
मीलों तक मुश्किलें
काँटों का पथ
सुख की हो बूंदे तो
प्यारा संजोग