चुनावी घोषणा पत्र से, प्रेमिका के वादे
नेता के आश्वासन से, प्रेमी के इरादे
दिल के लिए फैसलो से ,होते चुनाव
उभरता रहा रिश्तो के ,भीतर एक तनाव
दाम्पत्यिक जीवन में, वैवाहिक बंधन
अल्पमत सरकारे ,समझौते गठ बंधन
तनी हुए तलवारे, और बिखरते रिश्ते
मजबूरियो के रहते ,अरमान है पिसते
जीवन एक प्रबंधन ,व्यवस्था बताओ
जन गण मन गायक हो ,विकृतिया हटाओ