ओ जीवन वस्तुत तुम क्या हो
अपने स्वरूप का परिचय बता दो
यह तो सुनिश्चित की तुम वह नहीं हो
जिसे कहते है हम दुखियारे पुष्पों की लता
प्रभाती पवन का सुखद स्पर्श
पुलकित हुआ मन छाया है हर्ष
जीवन की मधुरता क्या तुम यही हो
जो साँसों में समाकर नसों में बही हो
ओ जिंदगी क्या तुम यही हो
औस की जो बूंदे खिली हुई थी दूब पर
सुखद और शीतल अनुभूति तुम्ही हो
प्रफुल्लित फूलो के सुगंध की तरह से
उपवन से बहकर शहद में रही हो
ओ जिंदगी शायद तुम यही हो
भवरोंकी उमंगो से हम तो अपरिचित
जीवन का कुसुम फिर कैसे हो सुरभित
तूफान की तरंगो से नैया है पीड़ित
सृजन की लहर भी कभी तुम रहे हो
ओ जिंदगी वास्तव में तुम यही हो
सृजन की पूजन के जो स्नेही बने हो
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
रच रही नव व्याकरण
चाँद तारे से गगन है दीपिका से है किरण दीपिका जब न जली तो चंद्र करता तम हरण जब अंधेरा हो रहा हो जगत सारा सो रहा हो च...

-
ऊँचे पर्वत मौन खड़े, जग में सीना तान इनसे नदिया नीर बहे, उदगम के स्थान गहरी झील सी आँख भरी, बोझिल है आकाश पर्वत टूट कर रोज गिरे, जंगल की है ...
-
गीता एक ग्रंथ नहीं एक विचार है गीता विचार ही नहीं जीवन दर्शन है गीता कृष्ण का अर्जुन को दिया अलौकिक ज्ञान है अलौकिकता स...
-
पेड़ पर रहते है पंछी पेड़ पर और कौन ठहरा चाहे जैसा घर बना लो पेड़ पर कुटिया बना लो खिलखिलाये जिंदगी भी य़ह धरातल हो ...