श्वेत सुन्दर और नवल है
सत्य की होती प्रतीति
ज्ञान का अमृत तरल है
ज्ञान का गहरा सरोवर
अंकुरित होते कमल है
श्वेत वसना सौम्य मूर्ति
माँ तेरी करुणा में बल है
पंक भी होता है उर्वर
शंख रहता सिंधु जल है
मान से जीवन मिलता
अपमान में होता गरल है
सत्संग से जीवन खिलता
सत्य तो होता अटल है
संत की करुणा की छाया
संवेदना होती सजल है
अज्ञान में होता अहम् है
ज्ञान सहज और सरल है
माँ तेरी कृपा से सृजन
काव्य की धारा प्रबल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें