रविवार, 25 फ़रवरी 2018

अर्थ गहरे व्यर्थ वह निकालती

स्वार्थ से कितने भरे है आईने

है बदलते प्यार के यहाँ मायने

खो गई इंसानियत तो अब कही 

रिश्तो से है रस चुराया भाई ने

 

इंसानियत अब रक्त रंजीत हो गई है 

सद भावनाये अब कहा पर खो गई है

करवटे ले रोज हम रोते रहे 

वेदना शामिल  जीवन में हो गई है

 

जो मनुष्यता हमें है पालती

अर्थ गहरे व्यर्थ वह निकालती

शब्द से घायल हुआ जाता  है मन

वह ह्रदय पर घाव गहरे  डालती



 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

युग युग तक जीता है

अंधियारा रह रह कर आंसू को पीता है  चलते ही रहना है कहती यह गीता है कर्मों का यह वट है निश्छल है कर्मठ है कर्मों का उजियारा युग युग तक जीता ह...