रविवार, 28 जनवरी 2024

मन की हो अयोध्या


नदिया सा मीठा जल
महकी हुई शाम 
खगदल से गुंजीत हो
कण कण मे राम
पल पल मे खुशियों हो
हर दम मुस्कान 
मन की हो अयोध्या
जीवन निष्काम


चन्दन सा चिंतन हो
सुन्दर हर काम
कुंदन सा जीवन हो
जीवित हो धाम
तन  मन हो हर्षाया
ऐसा निर्माण
मन मे ही  मंदिर हो
मंदिर मे राम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तू कल को है सीच

जब ज्योति से ज्योत जली जगता है विश्वास जीवन में कोई सोच नहीं वह  करता उपहास होता है  जो मूढ़ मति  जाने क्या कर्तव्य जिसका होता ध्येय नहीं उस...