सरलता रही है तरलता रही है
सरल और तरल बन सरिता बही है
जीवन की सरसता यही पर कही है
प्रफुल्लित हुआ मन सहजता यही है
करम ही धरम है करम की बही है
शिथिल सा रहा जो ईमारत ढही है
सदा वह मरा है जो जरा भी डरा है
निडरता जहाँ पर सफलता वही है
नरम है गरम है भरम ही भरम है
गगन से क्षितिज है इधर तो मही है
लगन है अगन है मगनमय जीवन है
ऋतु है शरद की कही अनकही है
सरल और तरल बन सरिता बही है
जीवन की सरसता यही पर कही है
प्रफुल्लित हुआ मन सहजता यही है
करम ही धरम है करम की बही है
शिथिल सा रहा जो ईमारत ढही है
सदा वह मरा है जो जरा भी डरा है
निडरता जहाँ पर सफलता वही है
नरम है गरम है भरम ही भरम है
गगन से क्षितिज है इधर तो मही है
लगन है अगन है मगनमय जीवन है
ऋतु है शरद की कही अनकही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें