आंसू आंसू नही रहे है रहा भाव का पानी है
लफ्जो से न कही गई है आंसू भरी कहानी है
लफ्जो से न कही गई है आंसू भरी कहानी है
रही भावना मन के भीतर आशा चिड़िया रानी है
नभ के तारो को छूने की अब तो हमने ठानी है
विरह की गोदी में पल पल बही व्यथाये कल कल छल छल
समय प्रमेय न सुलझा पाये,विपदाये अब सुलझानी है
पल पल बीता रूठ गई सीता प्यारा हारा मन न जीता
गीत गजल गायी कविता भाव सरिता दीवानी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें