बुधवार, 1 फ़रवरी 2012

ईश्वरीय मुस्कान

अब हो गई है आत्मा की निज ईष्ट से पहचान है
हे !नन्हे शिशु तेरी हँसी मे ईश्वरीय मुस्कान है

स्थिर मन पुलकित नयन म्रदु होठ पर है हँसी ठहरी
वह हँसी अनुपम अलौकिक , भावनाए बहुत गहरी
हो गया तन-मन सिंचित मन कर रहा रस-पान है

हे !नन्हे शिशु तेरी हँसी मे ईश्वरीय मुस्कान है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मेरे भगवन है अनादि,उनका नहीं कोई छोर है 
जान पाया हूँ अभी तक,ऋतुराज है चित चोर है 
ढूँढ पाया नही अब तक, विज्ञान से ईन्सान है

हे !नन्हे शिशु तेरी हँसी मे ईश्वरीय मुस्कान है,,,,,,,

रूप से मन मोहिनी है ,सारे सूर उनमे समाये
कला
के वे सिन्धु है दीनबंधु बन हर और छाये
वे लोक के कल्याण हेतु करते सदा
विष पान है
हे !नन्हे शिशु तेरी हँसी मे ईश्वरीय मुस्कान है,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तू कल को है सीच

जब ज्योति से ज्योत जली जगता है विश्वास जीवन में कोई सोच नहीं वह  करता उपहास होता है  जो मूढ़ मति  जाने क्या कर्तव्य जिसका होता ध्येय नहीं उस...