सोमवार, 25 जून 2012

मिटटी देती स्नेह

धीरज धर सुखी रहे ,दुःख पाये अधीर
जो दुःख में सुखी रहे ,कहलाता रणधीर

नीरज का अज नीर है ,बनी दूध से खीर
धन के हाथो नहीं बिका ,सत जिसकी जागीर

राज्य बिना अवधूत रहे ,
सूर
मीरा  कबीर
मुक्ति भक्ति के साथ रहे, टूटी भव जंजीर 

मिटटी की यह देह रही ,मिटटी की है गेह
मिटटी पर जो मर मिटे ,मिटटी देती स्नेह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईश्वर वह ओंकार

जिसने तिरस्कार सहा  किया है विष का पान  जीवन के कई अर्थ बुने  उसका  हो सम्मान कुदरत में है भेद नहीं  कुदरत में न छेद कुदरत देती रोज दया कुदर...