बुधवार, 27 जून 2012

नयन से दिखी कहा ईश्वरीय मीनारे है

देख लिए जिन्होंने दिन में तारे है
रास्ते अन्धेर्रो ने उनके सवारे है 

खो गई अचानक यूँ दिल की ख़ुशी
लुट गई
दिल की दौलत वे गए मारे है 

लौटा दे जो जिंदगी की सरगम
 

आंसू की नदीया है और वे किनारे है 

ले गए वे दिल दिलवर जाते जाते
उनकी यादो में रोये है पल गुजारे है 

आसमान और जमीन कहा मिलते है ?
क्षितिज में होते रहे मिलन के नज़ारे है 

मन की रोशनी
से ही दिखाई देता है
बहुत  
दिखती नहीं नयन से  ईश्वरीय मीनारे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गहरी होती प्यास

गहराई में मौन बसा,गहरा मन विश्वास  गहराई में उतर गया गहरी लेकर प्यास शब्दों से क्यों बोल रहा , तू कर्मों से बोल जिसके जीवन ध्येय रहा ,उसका प...