शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

क्षणिकाए क्षणिकाए

क्षणिकाए
(1)
वे भ्रष्टाचार उन्मूलन प्रकोष्ठ के है पदाधिकारी
मिल जायेगी उनके पास
सभी भ्रष्ट अधिकारियो की जानकारी
जिसे दबाने के लिए लेते है वे रिश्वत भारी
(2)
उन्होंने बनाया युवा विचार मंच
युवा और विचारो के सिवाय
मिल जायेगे सब प्रपंच
(3)
हाथ से निकले हुए
धन के सूत्र है
इसलिए वे माता
सरस्वती के पुत्र है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गहरी होती प्यास

गहराई में मौन बसा,गहरा मन विश्वास  गहराई में उतर गया गहरी लेकर प्यास शब्दों से क्यों बोल रहा , तू कर्मों से बोल जिसके जीवन ध्येय रहा ,उसका प...