सोमवार, 26 दिसंबर 2011

रहे नयन विश्वास सदा


नयन बिन सौन्दर्य नही ,भरा नयन मे नीर
नयन बिन दिखते नही ,मनोभाव और पीर ||1||
रहे नयन विश्वास सदा ,नयन चलाते तीर
नयनो से आकृष्ट हुई,नयन चंचला हीर ||2||
नयन बिन सूरदास रहे ,बसे नयन रघुवीर
नयनो से दिखती नही ,आत्मा की तस्वीर ||3||
नयनो मे काजल बसे ,बसे लाज का नीर
नयनों के कटाक्ष यहा ,देते उर को पीर||4||
यह शरीर एक दुर्ग हैऔर नयन प्राचीर
जो नैनो से समझ सके,बने वही महावीर ||5||
दो नयनो से दिखे नही,बाते कुछ गम्भीर
अनुभव,प्रज्ञा नैत्र से,दिखे क्षीर और नीर ||6||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तू कल को है सीच

जब ज्योति से ज्योत जली जगता है विश्वास जीवन में कोई सोच नहीं वह  करता उपहास होता है  जो मूढ़ मति  जाने क्या कर्तव्य जिसका होता ध्येय नहीं उस...