नये साल की तुम्हे बधाई
बुरा वक्त है सम्हालना भाई
गया अन्धेरा विगत वर्ष का
नवीन वर्ष की भौर सुहाई
बीता बरस था बड़ा ही क्रूर
चक्रवात नदिया भरपूर
क्रूर काल से कोई नहीं दूर
समय के आगे सब मजबूर
दुस्वप्नो ने नींद उड़ाई
आंसू अरमानो की कमाई
सुख- संचय की दौड़ भाग में
सुध-बुध खुद की बिसराई
करे प्रियंका नृत्य निराला
प्रतिभा को दे देश निकाला
टू-जी -स्पेक्ट्रम का घौटाला
बेईमान धन का रखवाला
सच्चाई के होठ सिल चुके
तंत्र बना मकड़ी का जाला
मूल्यों को दे चुके बिदाई
गुंडों की हो चुकी रिहाई
बुरा वक्त है सम्हालना भाई
गया अन्धेरा विगत वर्ष का
नवीन वर्ष की भौर सुहाई
बीता बरस था बड़ा ही क्रूर
चक्रवात नदिया भरपूर
क्रूर काल से कोई नहीं दूर
समय के आगे सब मजबूर
दुस्वप्नो ने नींद उड़ाई
आंसू अरमानो की कमाई
सुख- संचय की दौड़ भाग में
सुध-बुध खुद की बिसराई
करे प्रियंका नृत्य निराला
प्रतिभा को दे देश निकाला
टू-जी -स्पेक्ट्रम का घौटाला
बेईमान धन का रखवाला
सच्चाई के होठ सिल चुके
तंत्र बना मकड़ी का जाला
मूल्यों को दे चुके बिदाई
गुंडों की हो चुकी रिहाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें