शुक्रवार, 22 मई 2020

देख रहे है नैन

मजदूरी तो मिली नही कुचल गई है ट्रैन
कुछ रोटी संग साग रखा ताक रहे है नैन

गिरते उठते चोट लगी , घायल हो गए पाँव
है सबका संकल्प यही, मिल जाये बस गांव

 मुम्बई से वह गांव चला, होकर के मजबूर
भूख से तो है मौत भली , मरना भी मंजूर

तुम कितनी ही बात करो , सब कुछ है बेकार 
दुख निर्धन का बांट सको , है इसकी दरकार

दे दो चाहे लाख करोड़ , कुछ भी न हो पाय
चल कर जो बेहोश हुए   घर पहुचाया जाय








10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 24 मई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत मर्म स्पर्शी।
    सामायिक यथार्थ।

    जवाब देंहटाएं

न बिकती हर चीज

लज्जा का आभूषण करुणा  के बीज कौशल्या सी नारी तिथियों मे तीज  ह्रदय मे वत्सलता  गुणीयों का रत्न   नियति भी लिखती है  न बिकती हर चीज