तलहटी पर्वत की
निर्झर की धारा है
धारा से सुन्दरता
नदिया तट प्यारा है
कुदरत मे रह कर जो
हर पल को जीता है
जीवन तो उसका है
कुदरत पे वारा है
बादल से नभ उतरे
छोटा सा गांव
तलहटी पर्वत की
ठण्डी सी छांव
बिछोना धरती पर
मख मल सी दूब
जीवन हो जल जैसा
जिसमे ठहराव
जीवन का अमृत तो
उसने ही पाया है
नित नई सरगम का
गीत यहाँ गाया है
गीतों में हर ग़म है
संगीत में सरगम है
सरगम से सूर सजा
मन को महकाया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें