जुगनू करते शोर रहे दीप से तम उज्ज्वल
दुख के साथी कहा गये सुख के साथी साथ
पीडायें दिन रात जगी होते छल और घात
अपनो का न साथ रहा अपनो का न बल
अपनो से ही हार गया डूबता अस्ताचल
सपने सारे ध्वस्त हुए कविता हो गई मौन
छल पाकर हम पस्त हुए दुख का साथी कौन
जहा दिव्य हैं ज्ञान नहीं रहा वहा अभिमान दीपक गुणगान करो करो दिव्यता पान उजियारे का दान करो दीपक बन अभियान दीपो ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें