मंगलवार, 8 जून 2021

निर्मल मन का तीर

रमता जोगी कहा चला, कहा चला है नीर
निर्मलता अनमोल रही ,निर्मल मन का तीर

जीवन भर विषपान किया, रहा कर्म में लीन
उसका मत अपमान करो , बंधुवर दीन हीन 

जो व्यक्ति है धैर्यविहीन , उसका शून्य वितान 
संकल्पों से धैर्य रहा, श्रम से है उत्थान

जीवन में निर्भयता का , सदगुण लेना भर
जिसके मन आतंक नही, होता है निडर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तू कल को है सीच

जब ज्योति से ज्योत जली जगता है विश्वास जीवन में कोई सोच नहीं वह  करता उपहास होता है  जो मूढ़ मति  जाने क्या कर्तव्य जिसका होता ध्येय नहीं उस...