जो जितना ही दूर रहा, वह उतना ही पास
ह्रदय के सामीप्य रहा , सुख दुख का अहसास
बाहर से है सख्त कठोर , भीतर से कमजोर
उसके भीतर कौन रहा, जिसकी ऊपर डोर
जो व्यक्ति उपकार करे , वह पाता सहयोग
जो स्वार्थी उपकार विहीन, पाया उसने रोग
जब ज्योति से ज्योत जली जगता है विश्वास जीवन में कोई सोच नहीं वह करता उपहास होता है जो मूढ़ मति जाने क्या कर्तव्य जिसका होता ध्येय नहीं उस...
सुंदर सृजन
जवाब देंहटाएं