शुक्रवार, 7 मार्च 2025

रखते अपने बैर

है अपना न कोई सगा
सब लेते मुंह फेर
अनजाने तो प्रीत रखे
रखते अपने बैर

कर आए वे अभी अभी 
तीरथ चारो धाम
घर में अब तक दिखे नहीं
उनको अपने राम

अंधियारे सी गुम रही
चाहत की एक शाख
अंधियारी एक रात रही 
अंधियारी एक आंख

अंधे को है दिखा नहीं 
कुदरत का यह रूप
जीवन केवल छांव नहीं
है सूरज की धूप


मोबाईल से बात करे
बिछड़ा टेलीफोन 
गहराई से सोच रहे 
यहां अपना है कौन

1 टिप्पणी:

दीपक से ले बल

औरों से वे पूछ रहे  कहा है अपना गेह भूले भोले भाव यहां  भूल गए है स्नेह हर पल ही तुम खुश रहो  चाहे जो हो हाल जीवन से सब कष्ट मिटे सुलझे सभी ...